समझदार हैं बच्चे
जिन्हें नहीं आता पढ़ना क, ख, ग
हम सब पढ़कर
कितने बेवकूफ़ बन चुके?
यह समय और सत्ता दोनों ने बता दिया।
*****************************
बच्चे
बेहतर है तुम स्याही का मतलब
काजल समझते रहे
हमने अपने ही अंगूठे से
अपने ऊपर ठप्पा लगाया है
तुम्हारे गुनहगार हैं हम सब।
*****************************
मेरे बच्चे
माफ़ करना मुझे
तुम्हें संगीत के सा, रे, गा, मा से पहले
दहशत भरी आवाज़ सुननी पड़ी
माँ की लोरी से पहले
मौत की दहाड़ सुननी पड़ी।
******************************
मेरे दोस्त
यह तृतीय विश्व युद्ध चल रहा है
ध्यान रहे गोली, बम, बारूद से नहीं
प्रेम से जीतना है
गर हार गये खुद से
जीत ख़ुदा भी न पायेगा।
******************************
मेरे अनपढ़ दोस्त
ख़ुशनसीब हो तुम
जो नहीं पढ़ सकते
मोटी-मोटी किताबें
तुम गर्व करो खुद पर
इंसानियत की भाषा पढ़ने पर।
******************************
जनता का
जनता के लिए
जनता द्वारा शासन
कोई विद्वान मुझे बताएं यह क्या है?
मुझे नागरिक शास्त्र का ज्ञान नहीं
लेकिन लोकतंत्र की परिभाषा शायद यही है
बोलिये- बोलिये
मेरा पश्न आप ही से है।
******************************