कलम की कसौटी प्रतियोगिता-4 का नियम/विवरण
1- दिए गए विषय व विधा पर आधारित अपनी रचना 1000-1500 शब्दों में, 1 से 5 मई के बीच, अपनी फोटो व संक्षिप्त परिचय के साथ publicationsyash@gmail.com पर भेज दें.
2- एक व्यक्ति एक ही रचना भेज सकता है.
3- तीन विजेता चुने जाएंगे. प्रथम विजेता को यश पब्लिकेशन्स द्वारा 1100 रुपये की पुरस्कार-राशि दी जाएगी. साथ ही हमारे निर्णायकों (जिनकी पुस्तकें प्रकाशित हुई हैं) द्वारा सभी विजेताओं को अपनी श्रेष्ठ पुस्तकें भी दी जाएंगी तथा डिजिटल प्रशस्ति-पत्र भी प्रदान किया जाएगा. पेज पर उनका प्रचार भी होगा.
4- प्रतिभागिता करने वाले नए लेखकों को एक अप्रत्यक्ष लाभ यह भी होगा कि जिनकी रचना में दम होगा, वे हमारी नजर में रहेंगे. किताब आदि को लेकर भी उनके लिए संभावनाएं पैदा होंगी.
5- निर्णायक मंडल का निर्णय अंतिम होगा.
6- परिस्थिति अनुसार नियमों में परिवर्तन के लिए यश पब्लिकेशन्स स्वतंत्र होगा, जिसकी सूचना आपको दी जाएगी.
अब आपकी यह प्रतियोगिता आपके हाथ समर्पित. आप जितना उत्साह दिखाएंगे, हम उससे दुगुने उत्साह से इसे आगे बढ़ाएंगे. धन्यवाद